भारत रत्न, पद्म भूषण और पद्मश्री के लिए CM नीतीश को भेजी गयी नामों की सूची, जानें कौन-कौन है शामिल

पटना : राज्य सरकार ने सूबे के श्रेष्ठ नागरिकों के नामों का चयन देश के श्रेष्ठतम नागरिक सम्मान के लिए कर लिया है. इनके नामों पर अंतिम सहमति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कर दी है. इसे लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कुछ दिनों पहले एक विशेष बैठक की थी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 11:59 PM

पटना : राज्य सरकार ने सूबे के श्रेष्ठ नागरिकों के नामों का चयन देश के श्रेष्ठतम नागरिक सम्मान के लिए कर लिया है. इनके नामों पर अंतिम सहमति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कर दी है. इसे लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कुछ दिनों पहले एक विशेष बैठक की थी, जिसमें कला-संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के प्रधान सचिव या सचिव बतौर सदस्य शामिल हुए थे. इस बैठक में राज्य के तीन नागरिकों को भारत रत्न, दो को पद्म भूषण और तीन के नामों को पद्मश्री देने के लिए अनुशंसा करने पर अंतिम सहमति बन गयी.

समिति ने अपने स्तर पर नामों की अनुशंसा करने के बाद इस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया है. प्राप्त सूचना के अनुसार, एक-दो दिन में नामों की अंतिम सूची केंद्र सरकार को भेज दी जायेगी. इसकी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि सभी चयनित व्यक्तियों को 26 जनवरी, 2018 के मौके पर संबंधित अवार्ड से नवाजा जायेगा. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान सभी को सम्मानित किया जायेगा.

भारत रत्न के लिए अनुशंसित

जननायक कर्पूरी ठाकुर

पंडित राजकुमार शुक्ल

मॉउंटेन मैन दशरथ मांझी

पद्म भूषण के लिए अनुशंसित

पूर्व राज्यपाल डी वाय पाटिल

मधुबनी पेंटिंग कलाकार गोदावरी देवी

पद्मश्री अवार्ड के लिए अनुशंसित

नेत्र चिकित्सक डॉ राजवर्द्धन आजाद

लोक गायिका नीतू कुमार समेत तीन अन्य

Next Article

Exit mobile version