बिहार : जाने क्‍यों शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

फुलवारीशरीफ : मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास में जी जान लगा दिया. जहां तक बन सका क्षेत्र की समस्या को केंद्र व राज्य सरकार की मदद से दूर करने का प्रयास किया. यह आप लोगों का स्नेह है कि मेरे फिल्मी या राजनीतिक कार्यकाल में कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप मेरे ऊपर नहीं लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 9:16 AM
फुलवारीशरीफ : मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास में जी जान लगा दिया. जहां तक बन सका क्षेत्र की समस्या को केंद्र व राज्य सरकार की मदद से दूर करने का प्रयास किया. यह आप लोगों का स्नेह है कि मेरे फिल्मी या राजनीतिक कार्यकाल में कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप मेरे ऊपर नहीं लगा. उक्त बातें सांसद व सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कही.
सांसद अपने संसदीय क्षेत्र गौरीचक बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम केंद्र सरकार में एनडीए के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष में था. आयोजन बीजेपी और गौरीचक के जागो ग्रामीण जागो द्वारा आयोजित किया गया था. इधर सांसद के साथ पहुंचे श्याम रजक और जिला पार्षद अंजू देवी ने भी लोगों के सामने अपनी बातें रखी. मौके पर रंजीत गुप्ता,धुरु यादवलक्ष्मी सेठ,योगेंद्र यादव, सूरज गुप्ता आदि मौजूद थे.