पीएम मोदी पर गरजे लालू, कहा- इससे पहले बिहार में बाढ़ के लिए क्यों नहीं जारी किया था पैकेज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के सीमांचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किये जाने और बाढ़ पीड़िताें के लिए 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज का ऐलान किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:01 PM

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के सीमांचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किये जाने और बाढ़ पीड़िताें के लिए 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज का ऐलान किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने पीएम मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किये जानेको लेकर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व के वर्षोंमें भी बिहार में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. लेकिन, उस दौरान बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द जानने के लिए प्रधानमंत्री बिहार नहीं पहुंचे थे और ना ही बाढ़ पीड़ितों के किसी तरह का कोई राहत पैकेज देने की घोषणा भीहुई थी. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री बिहार में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने केसाथ ही राहत पैकेज का भी ऐलान कर रहे है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला तेज करते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ आया नहीं है बल्कि लाया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इंजीनियर बांध को काट कर बिहार में बाढ़ ले आये है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण किया और राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये के तत्काल राहत की घोषणा की. इसके अलावा आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसारनरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करने के लिए जल्द ही एक केंद्रीय टीम बिहार भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें…VIDEO : पीएम मोदी ने बिहार में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई दौरा, 500 करोड़ के राहत कोष की घोषणा की