बोलने से पहले विपक्ष देखे अपना चेहरा : वशिष्ठ

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बधाई दी है और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सामने मुद्दा होना चाहिए. कार्यक्रम हो जिससे लगे कि एक विकल्प है. सिर्फ नकारात्मक रूप से सरकार पर हमला करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 7:51 AM
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बधाई दी है और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सामने मुद्दा होना चाहिए. कार्यक्रम हो जिससे लगे कि एक विकल्प है. सिर्फ नकारात्मक रूप से सरकार पर हमला करने का असर अच्छा नहीं होता है.

कुछ भी बोलने से पहले विपक्ष खुद अपना चेहरा देख ले. केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार होने से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा इस उद्देश्य के लिए की गयी थी कि बिहार का विकास हो. अगर वह उद्देश्य पूरा होता है तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है. बिहार की एनडीए की नयी सरकार सात निश्चयों को सफलता से पूरा करेगी. भ्रष्टाचार मुक्त समाज, न्याय के साथ विकास और शराबबंदी के बाद अब नशाबंदी इनकी प्राथमिकता में होगी.

चालीस महीने मजबूती से चलेगी सरकार : जदयू
एनडीए सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार पर जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार में एक नये युग की शुरुआत हुई है, जहां विकास सर्वपरि होगा. प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अगले 40 महीने मजबूती के साथ सरकार चलेगी. राज्य कि विकास की रफ्तार अब दस गुना हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का न्याय के साथ विकास का कार्यक्रम चलता रहेगा. उनका किया हुआ कमिटमेंट बिहार और बिहार के लोगों के प्रति है. इससे लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी. कई सालों के बाद ऐसा संयोग बना है कि केंद्र में एनडीए सरकार के साथ-साथ अब बिहार में भी एनडीए की सरकार बना है.