तेजस्वी ने शेयर किया VIDEO, बताया- सुरक्षाकर्मियों को कैसे परेशान कर रहे मीडियाकर्मी

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहारके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आजट्विटरपर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो का टाइटल है, तेजस्वी यादव पर मीडिया के लगाए गए झूठे आरोपों की सच्चाई आप खुद देखें. इस वीडियो ट्वीट केमाध्यम सेतेजस्वी ने यह बताने की कोशिश की है कि मीडियाकर्मी कैसे झूठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 6:41 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहारके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आजट्विटरपर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो का टाइटल है, तेजस्वी यादव पर मीडिया के लगाए गए झूठे आरोपों की सच्चाई आप खुद देखें. इस वीडियो ट्वीट केमाध्यम सेतेजस्वी ने यह बताने की कोशिश की है कि मीडियाकर्मी कैसे झूठ बोल रहे हैं? दरअसल,बुधवार को दिन में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिवालय में तेजस्वी यादव से बाइट लेने के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी मीडियाकर्मियों से उलझ गये और हाथापाई की. इसीको लेकर उन्होंनेआज यह वीडियो शेयर कियाहै. यह वीडियो 2 मिनट 8 सेकंंड का है.

इस वीडियो मेंसात जगह टेक्स्ट मैसेज देकर यह बताने की कोशिश की गयीहै कि तेजस्वी और उनकेसुरक्षाकर्मियों ने कुछ भी गलत नहीं किया. मीडियाकर्मी ही उन्हें अपना काम नहीं करने दे रहे थे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि तेजस्वी यादव मीडियाकर्मियों को एक जगह होने के लिए अपील कर रहे हैं, लेकिन मीडिया वाले उनकी एक नहीं सुन रहे हैं. इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मीडियाकर्मी ने पहले थप्पड़ मारे, फिर कैमरा सिर पर दे मारा.

फेसबुक परतेजस्वी ने दीथी सफाई

मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार की रात ट्वीट कर कहा कि हमारा मीडिया के साथ हमेशा से दोस्ताना व्यवहार रहा है. मैं हमेशा उनको सहयोग करता हूं. उनसे बातें करता हूं. तेजस्वी ने पूरे घटनाक्रम पर पछतावा जताते हुए कहा कि मैं स्वयं इसकी जांच कराऊंगा. मैं समझता हूं कि मीडिया को लोगों में समाचार भेजने को लेकर कंपीटिशन रहता है.

आज सचिवालय में जिस तरह का हो रहा था, वह नहीं होना चाहिए. मैंने मीडिया को लोगों से कहा कि मैं अापसे बात करूंगा. आप इंतजार कीजिए. लेकिन, कई मीडिया पर्सन, खासकर कैमरामैन आगे-पीछे कर रहे थे. उससे हमारे कान और सिर में चोट लगी रही थी. स्वास्थ्य मंत्री को भी किसी ने धक्का दिया. हमारे सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी.