जब-जब पार्टी और पार्टी नेता पर हमले हुए हमने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया : तेजस्वी

पटना : राजद के 21वें स्थापना दिवस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री व पार्टी नेता तेजस्वी यादव भी भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि राजद ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया. मैं गौरवान्वित हूं कि मैं उस पार्टी का नेता हूं, जिसने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 4:41 PM

पटना : राजद के 21वें स्थापना दिवस समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री व पार्टी नेता तेजस्वी यादव भी भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि राजद ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया. मैं गौरवान्वित हूं कि मैं उस पार्टी का नेता हूं, जिसने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे कार्यकर्ता भी विषम परिस्थितियों में भी एकजुट रहें.

उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन लाने में राष्ट्रीय जनता दल की अहम भूमिका होगी. पार्टी की जबसे स्थापना हुई है, तब से विरोधी, सामंती सोचवाले और सांप्रदायिक लोग पार्टी के पीछे लगे रहे हैं. किसान, गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की बात नहीं करनेवाले, देश के हालात में सुधार कैसे हो, जैसे विषयों पर बात नहीं करनेवाले आज पार्टी के पीछे पड़े हैं. वे लगे हैं कि पार्टी को कैसे तोड़ा जाये. बदनाम किया जाये. बिहार की जनता ऐसी सभी राजनीतिक चालों को समझ रही है. लालू प्रसाद पर कितने भी हमले होते रहे, कितने लोग उन्हें बदनाम करते रहें, लेकिन इतिहास गवाह है कि जब-जब हमारी पार्टी या हमारे नेता पर हमले हुए, हम उतने ही जोरदार तरीके से उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. एक रणनीति के तहत साजिश की जा रही है कि महागठबंधन को तोड़ो. पहले ‘वे’ कहते थे कि महागठबंधन होगा ही नहीं. जब महागठबंधन हो गया, तो कहने लगे सीटों का बंटवारा नहीं होगा. कहते थे लालू जी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही नहीं मानेंगे. कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सच्चाई से मत डरिये. अगर आपको डराया जायेगा, तो सबसे पहले मैं आपके आगे खड़ा रहूंगा.

Next Article

Exit mobile version