Patna: पटना के धनौत में बनेगा 100 बेड वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 20 करोड़ से ज्यादा आएगी लागत
Patna: पटना के धनौत में 100 बेड का आधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ 45 लाख 43 हजार रुपये के निजी निवेश की मंजूरी मिली है. इससे स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Patna: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना के धनौत (दानापुर) में 100 बेड का एक आधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा. इसके लिए क्योरमार्क हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ 45 लाख 43 हजार रुपये के निजी निवेश की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पटना में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यह योजना बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत है. इसके अंतर्गत निवेशकों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद और जरूरी मंजूरी दी जाती है.
क्या बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि अस्पताल बनाने वाली कंपनी बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 के सभी नियमों और मानकों को पूरा करे. अगर कंपनी नियमों का पालन नहीं करती है तो यह स्वीकृति अपने आप रद्द हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि सरकार वित्तीय सब्सिडी का निर्धारण वास्तविक परियोजना लागत के आधार पर करेगी. परियोजना की लागत की गणना करते समय कम से कम राशि को मानकर अनुदान दिया जाएगा. कंपनी केवल उन्हीं चीजों पर प्रोत्साहन की हकदार होगी, जिनके लिए उसने पहले कभी कोई अनुदान या सहायता नहीं ली हो.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बेहतर इलाज उपलब्ध होगा
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार नागरिकों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार की योजना है कि बिहार को मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जाए, ताकि राज्य में ही सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों.
उन्होंने यह भी कहा कि इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है, जिससे बिहार के लोगों को बेहतर इलाज, आधुनिक अस्पताल और रोजगार का फायदा मिल सके. धनौत में बनने वाला यह 100 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई पहचान बनेगा और लोगों को बड़ी राहत देगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
