रक्षा बंधन पर राष्ट्रपति से रू-ब-रू होंगे पटना के 10 बच्चे, जानिए इनके लिए क्या है खास तैयारी

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन के मौके पर पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. 9 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ बच्चों की होने वाली इस मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय एकता विषय पर चर्चा होगी.

By Rani Thakur | August 8, 2025 11:34 AM

Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन के मौके पर पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. 9 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ बच्चों की होने वाली इस मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय एकता विषय पर चर्चा होगी. इस मौके पर अन्य राज्यों के बच्चे भी शामिल होंगे. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक ने दी.

दिल्ली के रवाना हुए छात्र

उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर 9 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रीय एकता पर होने वाली चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से 10 बच्चे गुरुवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. बच्चों के साथ दो नोडल शिक्षिकाएं किरण कुमारी और निशु कुमारी भी गई हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति से मिलेंगे इन स्कूलों के बच्चे

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ आयोजित होने वाले इस चर्चा कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, पटना की 10वीं कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी, राधिका मंडल, सुहानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, 12वीं की सृजा कुमारी, जबकि महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुसरूपुर, पटना के नौवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार, रजनीश कुमार, प्रिया कुमारी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नौवीं कक्षा की छात्रा निशा कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल होंगी. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद ये बच्चे 11 अगस्त को वापस पटना लौट आएंगे.

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! पटना में होगा अंतरिक्ष और विज्ञान का अनोखा संगम, जानिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइंस सिटी का लेटेस्ट अपडेट