गाड़ी से धुआं निकलने का झांसा दे उड़ाये एक लाख 13 हजार

patna news: पटना सिटी. कार से जा रहे युवक को उचक्कों ने धुआं निकलने और मोबिल गिरने का झांसा देकर गाड़ी रुकवाया और सीट से बैग लेकर फरार हो गये. दो लोगों के साथ यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 15, 2025 7:29 PM

पटना सिटी. कार से जा रहे युवक को उचक्कों ने धुआं निकलने और मोबिल गिरने का झांसा देकर गाड़ी रुकवाया और सीट से बैग लेकर फरार हो गये. दो लोगों के साथ यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई है.

आलमगंज थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के समीप कार से ऑफिस जा रहे गौरीचक निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक से कार के सामने आ गया ब्रेक मारने पर बोला कि कार से धुआं और मोबिल गिर रहा है. अभिषेक चेक करने लगे. इसी दौरान देखा कि उसकी सीट से बैग गायब है. बैग में एक लाख 13 हजार रुपये नकद व जरूरी कागजात थे.

इसी प्रकार से शास्त्रीनगर निवासी जयप्रकाश के साथ भी गायघाट बैरियर के पास कार से धुआं निकलने का झांसा देकर चार पहिया वाहन से बैग उड़ा लिया है. अथक प्रयास के बाद एक व्यक्ति टुनटुन कुमार को पकड़ पुलिस को सौंपा है. बैग में कागजात और पैसे थे. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

ऑटो में सवार उचक्का चेन झपट हुआ फरार

पटना सिटी. ऑटों में सवार उचक्कों ने यात्री की सोने की चेन झपट फरार हो गये. पीड़ित ने इसकी शिकायत अगमकुआं थाने में दर्ज करायी है.

मुजफ्फरपुर निवासी पीड़ित भूषण कुमार ने पुलिस को बताया कि वो राजेंद्र नगर टर्मिनल से ऑटो पर सवार होकर अगमकुआं शीतला माता मंदिर की ओर जा रहा था. इसी बीच कुम्हरार बापू परीक्षा केंद्र के समीप ऑटो चालक ने वाहन खराब होने की बात कही. इसके बाद ऑटो से उतार दिया. इसमें तीन और यात्री सवार थे. उसके उतरते ही चालक ऑटो लेकर भाग निकला. पीड़ित के अनुसार कुछ देर बाद देखा तो पाया कि गले से सोने की चेन गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है