Patna Metro: 3 से 25 जनवरी तक पटना के इस रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, इसी महीने होगा मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन

Patna Metro: पटना मेट्रो का काम पूरा करने को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में 3 से 25 जनवरी तक रूपसपुर फ्लाईओवर के नीचे से दीघा फ्लाईओवर तक नहर रोड में गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी. साथ ही मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन भी किया जायेगा.

By Preeti Dayal | January 3, 2026 10:26 AM

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर काम जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच पटना के लोगों के लिये बड़ी खबर है. दरअसल, 3 से 25 जनवरी तक रूपसपुर फ्लाईओवर के नीचे से दीघा फ्लाईओवर तक नहर रोड के रूट में गाड़ियां नहीं चलेंगी. जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस रूट पर गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी.

पहले और दूसरे फेज में इस रूट पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो का अंडरग्राउंड टनल बनाया जायेगा. इसके लिये बिजली की अंडरग्राउंड डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन शिफ्ट की जायेगी. नहर के किनारे मोनो पोल लगाए जा रहे हैं. पहले फेज में रूपसपुर नहर से बाएं पाटलिपुत्र स्टेशन वाले रूट में गाड़ियां नहीं चलेंगी. लेकिन दीघा की तरफ से पाटलिपुत्र स्टेशन वाले रूट में गाड़ियां चलेंगी.

इसके बाद जब काम आगे बढ़ेगा तो इसके बाद दूसरे फेज में पाटलिपुत्र स्टेशन से दीघा फ्लाईओवर तक वाले रूट में गाड़ियां नहीं चलेंगी. लेकिन बेली रोड से पाटलिपुत्र स्टेशन तक वाले रूट में गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो जायेगा.

लोगों के लिये ये होंगे ऑप्शनल रूट

इस दौरान लोगों के लिये ऑप्शनल रूट की बात करें तो, गोला रोड होते बेली रोड, दानापुर कैंट होते सगुना मोड़ और बेली रोड और आशियाना-दीघा रोड होते बेली रोड, इन सभी रूटों का उपयोग किया जा सकेगा.

इन जगहों पर होंगे एलिवेटेड स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक अंडरग्राउंड मेट्रो की लंबाई लगभग 10.54 किलोमीटर की होगी. एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण भी जारी है. ऐसे में पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन (सचिवालय), पटना जू, राजाबाजार, रुकनपुरा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, जबकि पाटलिपुत्र, आरपीएस, सगुना मोड़ और दानापुर स्टेशन के पास एलिवेटेड स्टेशन बनाए जायेंगे.

खेमनीचक मेट्रो स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में

इसके साथ ही पटना मेट्रो के खेमनीचक मेट्रो स्टेशन का निर्माण अब अंतिम चरण में है. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से खेमनीचक मेट्रो के निर्माण कार्यों का फोटो जारी कर जल्द उद्घाटन के लिए तैयार करने की बात कही गयी है. खेमनीचक स्टेशन पर आधारभूत संरचना को और अधिक मजबूत बनाने और निर्माण मानकों को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य जारी है. खेमनीचक मेट्रो स्टेशन अपने पूर्ण होने के और करीब पहुंच रहा है.

जनवरी में ही स्टेशन का उद्घाटन संभव

मालूम हो कि अभी मेट्रो का परिचालन आईएसबीटी से भूतनाथ तक 4.50 किलोमीटर तक किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार भूतनाथ के आगे खेमनीचक और मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन इस महीने के अंत तक करने की तैयारी चल रही है.

मीठापुर एजुकेशन हब तक तैयारी

मेट्रो को तीसरे फेज में बाइपास के होते हुए मीठापुर एजुकेशन हब तक शुरू करने की योजना है. फिलहाल बाइपास पर मेट्रो के एलिवेटेड रूट को फाइनल करने के लिए अंतिम फेज को पूरा किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इसमें दो जगहों पर ज्वाइंट का काम और एलिवेटेड रूट पर मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम हो रहा है. इसे छह से आठ महीने के अंदर पूरा किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: ‘गोली का जवाब गोली से मिलेगा’, बिहार के DGP विनय कुमार ने अपराधियों को दी चेतावनी, शिकायत के लिये नंबर भी दिये