Padma Awards Nomination: पद्म पुरस्कार-2023 के लिए नामांकन व अनुशंसा की अंतिम तिथि 15 सितंबर

पद्म पुरस्कार अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है. यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के लिये दिए जाते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2022 5:19 PM

Padma Awards Nomination: गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार 2023 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. ऑनलाइन नामांकन/अनुशंसा जमा करने की प्रक्रिया 1 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/अनुशंसा के आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर जमा किये जा सकते हैं.

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हैं. 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है. ये पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों , विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा से जुड़े ‘विशिष्ट कार्य’ को मान्यता देते हैं.

सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के पात्र नहीं

जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेद के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के पात्र होते हैं. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के अलावा, सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी समेत सभी सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होते हैं. पीआईबी से मिली जानकारी के अनुसार सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं के नामांकन सहित अन्य नामांकन/अनुशंसा करें.

नि:स्वार्थ सेवा, उपलब्धि को दी जाएगी मान्यता

जिन प्रतिभाशाली व्यक्तियों की अनुशंसा की जाएगी, उनकी पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे. खासतौर से जो महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग समुदाय से सम्बंधित हैं. जो समाज की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे हैं. जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियों को वास्तव में मान्यता दी जानी चाहिए.

नामांकन में देनी होगी पूरी जानकारी 

नामांकन व अनुशंसा में सभी प्रासंगिक विवरण दिए जाने के साथ-साथ वर्णनात्मक रूप में एक उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) भी शामिल होना चाहिए. जिसमें उनके द्वारा अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र, विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा की व्याख्या स्पष्ट रूप में की गयी हो.

गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर है अधिक जानकारी

पद्म पुरस्कार के लिये नामांकन व अनुशंसा के अन्य विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( https://mha.gov.in ) पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के तहत और पद्म पुरस्कार पोर्टल ( https://padmaawards.gov.in ) पर भी उपलब्ध हैं. इन पुरस्कारों से संबंधित क़ानून और नियम वेबसाइट के लिंक https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version