बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी ‘कैला’ को जहानाबाद से दबोचा
Bihar News: नालंदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी राकेश कुमार उर्फ कंजला उर्फ कैला को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नूरसराय थाना क्षेत्र में हुए ट्रक लूट कांड से जुड़ी है. आरोपी जहानाबाद के बुधन टाली का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले की नूरसराय पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी राकेश कुमार उर्फ कंजला उर्फ कैला (27) को जहानाबाद से दबोच लिया. आरोपी जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के बुधन टाली का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
6 सितंबर को माल लदे ट्रक को बनाया था निशाना
पुलिस के मुताबिक, 6 सितंबर 2024 की रात 9:15 बजे हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के माल से लदे ट्रक को लूटने की घटना हुई थी. इस वारदात के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों- मनोज कुमार उर्फ अमित, संतोष कुमार और विकेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस गिरोह के मुख्य सरगना राकेश कुमार की गिरफ्तारी से मामले में बड़ी सफलता मिली है.
आपराधिक इतिहास और अन्य मामलों में संलिप्तता
सदर SDPO-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि राकेश कुमार पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जहानाबाद महिला थाना में भी उस पर SC/ST एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है. वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और इस गिरफ्तारी के लिए पुलिस को कई अहम सुरागों पर काम करना पड़ा.
गिरफ्तारी में इन अधिकारियों की अहम भूमिका
इस ऑपरेशन को अंजाम देने में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार, एसआई रमेश पासवान, सब-इंस्पेक्टर रज्जू कुमार, रिजर्व गार्ड के राकेश कुमार और कांस्टेबल अनिल पासवान की टीम ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में एक बड़ा कदम साबित होगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
पुलिस ने कहा एक भी अपराधी नहीं बचेंगे
इस कार्रवाई के बाद नालंदा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और वे किसी भी कीमत पर कानून की पकड़ से बच नहीं पाएंगे. इस सफलता के बाद पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और भी कई मामलों में खुलासे होने की उम्मीद है.
