प्रभात खबर संवाद: बिहार में BJP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? नित्यानंद राय अपनी दावेदारी पर भी खुलकर बोले

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रभात खबर कार्यालय आए. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में वो कई सवालों का जवाब दिए. इस दौरान जब उनसे बिहार में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो जानिए क्या बोले..

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2023 8:30 AM

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रभात संवाद में भाजपा के सीएम फेस, पीएम आवास, केंद्रीय बजट, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत कई विषयों पर अपनी बात रखी.यह पूछे जाने पर कि भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है. जानिए क्या बोले नित्यानंद राय..

बिहार में बदले समीकरण

बिहार में जदयू और भाजपा अब अलग हो चुकी है. जदयू ने एनडीए से खुद को अलग कर लिया और इस बदले सियासी समीकरण में अब जदयू महागठबंधन में शामिल होकर सरकार में है. जबकि भाजपा अब बिहार में विपक्षी पार्टी बन गयी है. आगामी चुनाव में भाजपा अकेले ही मैदान में उतरेगी. बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी रहेगी लेकिन इसबार स्टेयरिंग पर बीजेपी रहेगी. यानी भाजपा ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार आगे रखेगी.

प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में बोले नित्यानंद राय

बीजेपी के अंदर इस बात को लेकर लगातार कयास लगाये जाते रहे हैं कि आखिर भाजपा की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. कई नामों की चर्चाएं समर्थकों के बीच रहती है. उनमें एक नाम नित्यानंद राय का भी रहता है. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में नित्यानंद राय इसपर खुलकर बोले..

Also Read: बिहार के सरकारी दफ्तर में बाबू दिखेंगे टाइम पर, 10.30 के बाद पहुंचे तो कटेगा… जानें नया नियम
राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? आपके नाम की भी चर्चा है?

नित्यानंद राय से जब ये सवाल किया गया कि आखिर बिहार में भाजपा किसे सीएम फेस बनाएगी. इसे लेकर आपके नाम की भी चर्चा है. तो नित्यानंद राय इसपर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा में दो दर्जन से अधिक ऐसे नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मुझे छोड़ कर सभी इस पद पर बैठ सकते हैं. भाजपा में कोई भी व्यक्ति पद को लेकर काम नहीं करता. यह सब निर्णय केंद्रीय स्तर पर लिये जाते हैं. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस चुनाव हम पहले से ज्यादा बहुमत से सरकार बनायेंगे. वहीं आगामी बिहार विधानसभा 2025 को लेकर बोले कि विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा.

Next Article

Exit mobile version