राहुल गांधी के मामले में नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दूसरे की जांच में कुछ नहीं बोल सकते, सब कुछ देख रहे

नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द होने के मामले में पहली बार सार्वजनिक रुप से बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरों के जांच के मामले में हम कुछ नहीं बोल सकते. मामला कोर्ट में है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2023 11:35 AM

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद से सदस्यता रद्द होने के मामले में पहली बार सार्वजनिक रुप से बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरों के जांच के मामले में हम कुछ नहीं बोल सकते. मामला कोर्ट में है. हम 17 साल से सरकार चला रहे हैं. मैंने कोर्ट के मामले में कभी कमेंट नहीं किया है. कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जा सकती है. ये सभी का अधिकार भी है. मामले में पार्टी के के लोग अपना जवाब और पार्टी का पक्ष लगातार रख रहे हैं. इसमें ज्यादा क्या बोलना है. लेकिन जो हो रहा है हम सब देख रहे हैं.

सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे सीएम

पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण किया. अशोक कन्वेंशन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर कोर्ट से सजा हुई है, तो आगे हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है. 17 सालों में हमने किसी की जांच में कभी इंटरफेरेंस नहीं करते हैं. जो जांच चल रही है, वो पूरी हो जाए. जो सच है सबसे सामने आ जाए.

Also Read: पटना से रांची के बीच 25 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें नया शॉर्टकट रूट, टाइमिंग और बुकिंग की डिटेल
विपक्ष को एकजूट करने के लिए कर रहे काम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो हमारी इच्छा है. हमलोग इसका इंतजार कर रहे हैं. अगर ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट होंगे तो मजबूती के साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में दम दिखाएंगे. हम दिल्ली गए थे. लोगों से दो राउंड की बातचीत हुई है. अब उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर हमने कांग्रेस को भी कह दिया है कि आप तय कर लें कि आपको दूसरे पार्टियों के साथ मिलकर काम करना है तो सभी इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version