Bihar Politics: नीतीश कुमार को BJP ने मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया, बिहार में NDA सरकार बनते ही विपक्ष का हमला

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने दावा किया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया है. लेकिन वह कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे इसका जवाब बिहार और देश की जनता जानना चाहती है.

By Prashant Tiwari | November 20, 2025 5:41 PM

Bihar Politics: जगह पटना का गांधी मैदान और मौका था जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री मौजूद थे. नीतीश कुमार को जैसे ही राज्यपाल ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. पटना का गांधी मैदान तालियों से गूंज उठा. तालियों की इन गड़गड़ाहट के बीच विपक्ष ने भी अपना हमला सरकार पर शुरु कर दिया और इंडिया ब्लाक में शामिल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. 

काठ की हांडी कब तक चढ़ती रहेगी: समाजवादी पार्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने दावा किया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया है. मीडिया से बात करते हुए हैदर ने कहा, “यह लोकतंत्र की खूबसूरती है. दो पक्ष अपने मुद्दे को लेकर सरकार के बीच में जाते हैं, जिसमें से एक व्यक्ति सरकार बनाता है. सवाल अब यह है कि काठ की हांडी कब तक चढ़ती रहेगी. भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलाई है, लेकिन आगे कब तक यह गठबंधन बना रहेगा, जो सबसे महत्वपूर्ण सवाल है. इसका जवाब बिहार और देश की जनता जानना चाहती है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश के शपथ ग्रहण से विपक्ष ने बनाई दूरी

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के एक भी नेता शामिल नहीं हुए. हालांकि  राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और महागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी ने जरूर उन्हें बधाई दी. सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा है नई सरकार जिम्मेदारी पूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet 2025: नीतीश कैबिनेट में इन नेताओं को नहीं मिली जगह, पूर्व सीएम के बेटे को भी BJP ने नहीं बनाया मंत्री