नीतीश कुमार का दीपावली पर उपहार, बिहार में पेट्रोल 8.20 और डीजल 13.90 रुपये हुआ सस्ता

नीतीश सरकार ने दिवाली के दिन आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के बाद गुरुवार को बिहार सरकार ने राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 2:21 PM

पटना. नीतीश सरकार ने दिवाली के दिन आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के बाद गुरुवार को बिहार सरकार ने राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर दी है. नीतीश सरकार के इस फैसले से लोगों को डीजल में 3.90 रूपये और पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर अतिरिक्त राहत मिलेगी.

सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर के इस फैसले की जानकारी दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है- केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की सरकार के इस फैसले से बिहार में पेट्रोल 8.20 रुपये और डीजल 13.90 रुपये सस्ता हो जाएगा. इसका सीधा लाभ आम से लेकर खास लोगों को मिलेगा. इससे पहले बुधवार को भी सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में ज़्यादा कमी होने की जानकारी दी थी.

दरअसल अब तक राज्य सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर अच्छा खासा टैक्स वसूलती थी. केंद्र सरकार जितने दाम पर बिहार भेजती है उस पर बिहार सरकार वैट लगाती है. दोनों सरकारों के फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही अन्य लोगों को भी इसका ज़्यादा फ़ायदा होगा.

Posted by Ashish Jha