Bihar News: मुजफ्फरपुर के गांव में बना था आतंक का सेंटर, PFI के बिलाल का NIA के सामने कबूलनामा पढ़िए..

NIA Raid Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पीएफआइ के टेरर मॉड्यूल को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इस दौरान एनआइए के हत्थे चढ़े बिलाल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मुजफ्फरपुर के एक गांव में सेल्टर चलाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 7, 2023 2:21 PM

NIA Raid Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पीएफआइ के टेरर मॉड्यूल को लेकर एनआइए की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. एनआइए ने पीएफआई ट्रेनर सुल्तान उस्मान उर्फ याकूब के राइट हैंड बिलाल को गिरफ्तार कर लिया. शक के आधार पर बिलाल की गिरफ्तारी मधुबन थाने के जितौरा से हुई. पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

बिलाल के पीएफआइ से गहरे संबंध

बिलाल को जब एनआइए ने हिरासत में लिया तो उससे कड़ी पूछताछ की गयी. इस दौरान उसने कई अहम जानकारी NIA को दी. जिसके बाद उन जगहों पर भी छापेमारी की गयी. इस दौरान एनआइए को बिलाल के पीएफआइ से गहरे संबंध के साथ ही खतरनाक साजिश में शामिल होने के भी प्रमाण मिले. एनआइए ने फौरन बिलाल को गिरफ्तार कर लिया.

बिलाल का कबूलनामा

चकिया के हरपुर किशुनी गांव के रहने वाले बिलाल से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने कबूल किया कि वह पीएफआइ से जुड़ा हुआ है. याकूब उर्फ उस्मान के साथ संगठन के विस्तार में वह लगा था. उसने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर के बरूरात का परसौनी गांव पीएफआइ का सेल्टर है. वहां संगठन के राज्य सचिव रियाज मारूफ व ट्रेनर याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान के साथ कई बैठकों में वह शामिल हुआ था.

Also Read: वेलेंटाइन डे: बिहार में नाती-पोते वाले प्रेमी-प्रेमिका की शादी, चोरी-छिपे मिलते धराए तो पंचायत ने किया फैसला
बारूज के दो और शातिर की तलाश

वहीं अब एनआइए बिलाल के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल के साथ-साथ अब कुछ और नंबरों की जांच पड़ताल कर रही है. बारूज के दो और शातिर की तलाश एनआइए को है, जो पीएफआइ से जुड़ा हुआ है. बता दें कि एनआइए ने मोतिहारी में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. बिलाल से पहले फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की गयी थी.

कादिर के घर पहुंची NIA 

पीएफआइ के सक्रिय सदस्य बबलू की गिरफ्तारी के लिए लगातार दूसरे दिन एनआइए ने बरुराज थाना क्षेत्र के परसौनी नाथ गांव में छापेमारी की. यह छापेमारी मोहम्मद कादिर और आजाद के घर में हुई. कादिर खाड़ी देशों में भी काम कर चुका है. हालाकि छापेमारी के दौरान कादिर घर में नहीं था. उसके घर से पीएफआइ से जुड़ा पर्चा बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version