बारिश के बाद चली ठंडी हवाएं, गर्मी से मिली राहत

बारिश से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:27 PM

अकबरपुर.

मंगलवार की शाम तकरीबन सवा सात बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सहित सटे इलाके में झमाझम बारिश हुई. पहले तो तेज हवा चली, फिर वर्षा भी हुई. इससे चली ठंडी हवा के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. आंधी से एक तरफ जहां पेड़ गिरने से बिजली लाइन टूट गयी और बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. वैसे मंगलवार को पूरे दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मंगलवार मौसम विभाग ने छह मई से मौसम में परिवर्तन में संकेत दिया था. बताया गया था कि संभवत: जिले सहित प्रखंड आदि में छह से लेकर आठ तक कहीं-कहीं वर्षा हो सकती हैं. तेज हवाएं भी चलेगी. इसका असर सात मई की रात को देखा गया. बताया कि इसका असर आज भी रहेगा. बारिश होने से चिलचिलाती धूप व गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, नौ मई तक मौसम नरम रहेगा. धूप व लू से राहत मिलेगी. 10 के बाद फिर से लू का प्रकोप बढ़ेगा. बारिश होने से खेती कार्य में भी फलाफल देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार पिछले डेढ़ माह से वर्षा नहीं हुई है. तेज धूप के कारण मिट्टी की नमी भी चली गयी है. ऐसे में बारिश होने से खेती कार्य में मदद मिलेगी. मूंग आदि की फसल को भी फायदा पहुुंचेगा. क्या कहते है किसान:

बेमौसम वर्षा से हरी सब्जी में नकुसान होगा तथा तथा कदू झिगी, ककड़ी की फसल खराब हो जायेगी.

सुधीर सिंह, किसान, फतेहपुरजहां वर्षा से धान की खेती के लिए खेत की जुताई व खर-पतवार सूख जायेगी. वहीं, धान के बीज रोपने के लिए लिए अच्छा है.

श्याम सुन्दर सिंह, किसान, नोनाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version