बैजूधाम में भोलेनाथ को किया जलाभिषेक

गया न्यूज : मंदिर परिसर की हुई सफाई

By KANCHAN KR SINHA | May 12, 2025 7:22 PM

गया न्यूज : मंदिर परिसर की हुई सफाई

प्रतिनिधि, गुरुआ.

रविवार की अहले सुबह गुरारू के डाक कांवरिया संघ का एक जत्था बाबा बैजूधाम पहुंचा. पहले मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया और फिर भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इसका नेतृत्व संघ के सक्रिय सदस्य सुदर्शन कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि हमलोग प्रति माह पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा बैजूधाम में जलाभिषेक करते आ रहे हैं. गुरारू के नकटी पुल से जलभरी कर बाबा बैजूधाम आते हैं और मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित करते हैं. इसके बाद भजन-कीर्तन भी करते हैं. मौके पर गुरारू के डाक कांवरिया संघ के वरीय सदस्य सुदर्शन कुमार, ओमप्रकाश मिस्त्री, गोविंदा यादव, फंटुस कुमार, ईश्वर चौधरी, दिनेश साव, बुलबुल कुमार, महेंद्र यादव, धर्मा बम, ब्रह्मदेव बाबा, रामजन्म यादव, गोरे लाल यादव, उपेंद्र यादव, टुनटुन कुमार, धनंजय कुमार, अमरदीप सिंह, उदय पासवान, रजीत कुमार, मिथिलेश कुमार आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है