300 लीटर महुआ शराब समेत वाहन जब्त, तीन तस्कर व एक किशोर पकड़ाया
NAWADA NEWS.जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग–अलग स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया, जबकि तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया.
फ़ोटो कैप्शन- जब्त गाड़ी व गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, नवादा नगर जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग–अलग स्थानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया, जबकि तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. जानकारी के अनुसार नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा मोड़ पर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच जांच के दौरान मद्य निषेध टीम ने मैटेलिक ब्लू रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो निबंधन संख्या केए 01 एमइ 4123 को रोकने का इशारा किया. लेकिन, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि वाहन में सवार एक युवक को मौके पर दबोच लिया गया. वाहन की डिक्की से पांच-पांच लीटर के पॉलिथीन पैक में रखी कुल 300 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम रोशन कुमार उम्र 19 वर्ष, ग्राम इटाडीह बहसा पिपरा भितौरा, थाना फतेहपुर, जिला गया जी बताया. पूछताछ में उसने शराब फतेहपुर से नारदीगंज लाने की बात स्वीकार की. इस मामले में प्राथमिकी संख्या 47/26 दर्ज की गयी है. इधर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक निबंधन संख्या जे एच 11 एस 3491 से 3.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं बस से उतरकर पैदल भागने की कोशिश कर रहे दो लोगों से कुल 1.875 लीटर शराब और दो कैन बियर बरामद की गयी, जिसमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है. इन मामलों में प्राथमिकी संख्या 42/26 व 43/26 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
