मोटे अनाजों का उपयोग अधिक करें : सीडीपीओ
NAWADA NEWS.आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत बुधवार से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन सीडीपीओ ज्योति सिन्हा की देखरेख में किया गया.
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत
प्रतिनिधि, नरहट
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत बुधवार से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन सीडीपीओ ज्योति सिन्हा की देखरेख में किया गया. सीडीपीओ ने बताया कि पोषण माह अनुसूचित जाति टोला से प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत जन समुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार और प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जन आंदोलन के रूप में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है. पोषण माह में पोषण भी पढ़ाई भी, पोषण रैली, पोषण जागरूकता हेतु महिला बैठक, हैंडवॉश, शिशु बाल आहार प्रदर्शन, एक पेड़ मां के नाम आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीडीपीओ ने लोगों को मोटे अनाजो के उपयोग को बढ़ावा देने, तेल एवं चीनी के न्यूनतम प्रयोग व बच्चों को जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी. पोषण माह का कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलेगा. सरकार पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुपर फूड और जागरूकता को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस कार्यक्रम में महिला सुपरवाइजर सुनीता कुमारी व आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
