बेमौसम बारिश रबी, सब्जी व तेलहन की फसल को पहुंचा नुकसान

बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिला

By PANCHDEV KUMAR | April 19, 2025 11:38 PM

नवादा कार्यालय. बेमौसम हुई बारिश के बाद किसानों की फसलों की काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिला शहर के वार्ड नंबर -42, 43 एवं 44 में पड़ने वाले किसानों को काफी क्षति पहुंची है. किसान युनीस अंसारी ने बताया कि बेमौसम बारिश से गेहूं, दलहन व तेलहन के साथ-साथ अब सब्जियों पर भी आफत आ गयी है. उन्होंने ने बताया कि हमने पांच कट्टे जमीन में ककड़ी व खीरा लगाये हैं, जबकि यहां के किसानों द्वारा सैकड़ों एकड़ जमीन में ककड़ी, खीरा, बैगन, कद्दु एवं करैला आदि जैसे सब्जी लगाकर खेती होती है. इसमें बेमौसम बारिश में आंशिक क्षति हुई है. परंतु अगर मौसम का यही हाल रहा, तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इस संबंध में फरहा निवासी सुरेश प्रसाद व सुनील महतो ने बताया कि पूर्व से ही यह गांव सब्जियों का खान रहा है. यहां से प्रति दिन सैकड़ों कि्वटल सब्जी नवादा आढ़त जाता है. ऐसे खुदरा बिक्रेता यहां से होलसेल रेट में सब्जियां ले जाते हैं. फलों व सब्जियों के दाम महंगें होंगे, तो खरीदार के साथ इस रोजगार से जुडे फुटकर दुकानदारों को भी रोजगार की समस्या होगी. कृषि विभाग के द्वारा कहा गया कि क्षतिपूर्ति को लेकर आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है