60 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज धराये

चगांव गांव के बधार से बरामदगी

By VISHAL KUMAR | September 30, 2025 6:44 PM

चगांव गांव के बधार से बरामदगी वारिसलीगंज. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोंचगांव गांव के बधार से सोमवार को छापेमारी स्थानीय पुलिस ने 60 लीटर अवैध देसी शराब को जब्त किया है, जबकि मौके से तीन शराब धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब धंधेबाजों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोंचगांव गांव निवासी सूरज मांझी के पुत्र रजु मांझी, विपिन सिंह के पुत्र गुलशन कुमार व नकटीसराय गांव निवासी स्वर्गीय बालदेव मांझी के पुत्र शैलेंद्र मांझी के रूप में हुई. पुलिस के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शराब धंधेबाजों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. एसबीआइ से एक शातिर पाॅकेटमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मध्य प्रदेश राज्य अंतर्गत दतिया जिले के देहात थाना क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर निवासी सिमतरी आदिवासी के पुत्र सोकिंद्र आदिवासी के रूप में हुई. बताया गया कि गिरफ्तार सोकिंद्र बैंक से रुपये निकालने के बाद लोगों को निशाना बनाता था और पॉकेटमार आराम से चलते बनता. गिरफ्तार पॉकेटमार को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है