चार बोतल शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, 11 शराबी भी हिरासत में
NAWADA NEWS.बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने चार बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार आनेवाले 11 लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
फोटो कैप्शन – जब्त शराब व गिरफ्तार लोगों के साथ उत्पाद बल प्रतिनिधि, रजौली बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने चार बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार आनेवाले 11 लोगों को भी हिरासत में लिया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्द निषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सघन वाहन जांच चल रहा है. झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की जांच प्रत्येक दिन उत्पाद बलों की मदद से की जा रही है. बुधवार की अहले सुबह विभिन्न यात्री बसों से तीन लोगों के पास से चार बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में बिलारी गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र चुनचुन कुमार, नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा के पुत्र मोतीलाल शर्मा और नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोत्रायन गांव निवासी वंशों प्रसाद के पुत्र प्रताप कुमार शामिल है.वहीं दूसरी ओर बीते मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की सुबह तक विभिन्न वाहनों में शराब पीकर सफर करने वाले 11 लोगों को भी हिरासत में लिया गया. सभी लोगों के शराब के नशे में होने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर मशीन से हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार तीनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब के नशे में हिरासत में लिये गये लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां सभी ने जुर्माना राशि जमा की और अपने-अपने घर चले गये. इस मौके पर उत्पाद बल व गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
