टीबी मरीजों को गोद लेने वालों को मिलेगा सम्मान
NAWADA NEWS.टीबी उन्मूलन अभियान को बढ़ावा देने के लिए सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष पहल की गयी है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेने वाले लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
सिरदला स्वास्थ्य केंद्र में टीबी उन्मूलन अभियान को बढ़ावा
प्रतिनिधि, सिरदला
टीबी उन्मूलन अभियान को बढ़ावा देने के लिए सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष पहल की गयी है. वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेने वाले लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर ग्राम भोलाडीह निवासी मरीज बबीता ललिता देवी (पति संदीप मांझी, निश्चय आईडी 178675326) को पौष्टिक आहार किट उपलब्ध करायी गयी. सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि गोद लेने वाले व्यक्तियों का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के मरीजों को चिह्नित कर अस्पताल तक पहुंचाएं और उनका संपूर्ण निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों को समय पर अस्पताल लाने और इलाज कराने में सहयोग करने वाले लोग समाज में प्रेरणा स्रोत बनेंगे. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत हर मरीज को समय पर इलाज और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए. सत्यदेव प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की कि वे आसपास के संभावित टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र तक लाएं, ताकि समय पर इलाज और देखभाल सुनिश्चित की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
