लक्ष्मीपुर गांव में क्लीनिक से 70 हजार रुपये की चोरी सुबह खुला क्लीनिक तो उड़ चुके थे पैसे, संचालक के होश उड़े
NAWADA NEWS.जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में चोरों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है.
दराज से 70 हजार की नकदी ले उड़े शातिर प्रतिनिधि, नवादा सदर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में चोरों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लक्ष्मीपुर स्थित बृजनंदन चौहान के घर में संचालित एक क्लीनिक से जुड़ा है, जहां चोरों ने क्लीनिक के दराज में रखे 70 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्लीनिक संचालक गोविंद चौहान, निवासी ग्राम लोहड़ा ने मुफस्सिल थाने पहुंचकर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.पीड़ित गोविंद चौहान ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि रविवार को सीमेंट दुकानदार को भुगतान करने के उद्देश्य से 70 हजार रुपये क्लीनिक के दराज में सुरक्षित रखा था. सोमवार की सुबह जब वह रोज की तरह क्लीनिक पहुंचे और दराज खोला, तो वहां रखी पूरी नकदी गायब थी. दराज खाली देख वह स्तब्ध रह गये. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस हरकत में आयी और मंगलवार को कांड पंजीकृत कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है व संदिग्धों की तलाश में जुट गयी है.क्लीनिक से नकदी चोरी की इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
