सड़क व पुल निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान
NAWADA NEWS.सिरदला प्रखंड क्षेत्र में पांच अलग–अलग जगहों पर ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है.
बीडीओ ने की जांच, एसडीओ को भेजी रिपोर्ट,
प्रतिनिधि, सिरदला
सिरदला प्रखंड क्षेत्र में पांच अलग–अलग जगहों पर ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क व पुल निर्माण की मांग अधूरी पड़ी है, जिस कारण आज भी लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों के दिये आवेदन पर बीडीओ ने जांच कर पूरी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को भेजी है. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सुखनर मोड़ से दक्षिण 3 किलोमीटर भाटोनिया गांव तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. इसी तरह मोहनिया से पड्डिया तक 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क व मोहनिया–पड्डिया से तिलैया नदी पर पुल का निर्माण आज तक अधर में लटका है. पदमौल मोड़ से पहाड़पुर तक पांच किलोमीटर की सड़क भी लंबे समय से मरम्मत के अभाव में टूट गयी है. वहीं, रामरायचक से कारीगिदी होते हुए तिलैया नदी पर पुल निर्माण की मांग भी ग्रामीण कई बार कर चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इन प्रमुख सड़कों और पुलों का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे मतदान से दूर रहेंगे. प्रशासन अब रिपोर्ट मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को भेज रहा है, ताकि शीघ्र कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
