Nawada News : पिकअप से कुचलकर युवक की मौत, वाहन छोड़ चालक फरार
Nawada News : बीडीओ ने परिजनों को दिया 20 हजार का चेक
अकबरपुर. अकबरपुर बाजार हाट पर पिकअप वाहन से कुचलकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मौत के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पिकअप वाहन रजौली की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था. इस क्रम में सड़क पार कर रहे भटबिगहा गांव के अनुज मिश्रा के पुत्र 25 वर्षीय राजू मिश्रा उर्फ गोंगा उसकी चपेट में आ गया. सिर पर पहिया चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. घटनास्थल पर एसआइ नवनीत कुमार, पूर्व मुखिया नरेश कुमार मालाकार, युवा नेता कुंदन पांडेय ने परिवार वालों को समझा-बुझाकर कर शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वाहन जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
