Nawada News : पत्नी की शिकायत पर गांव पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
Nawada News : एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
रजौली. थाना क्षेत्र की लेंगुरा पंचायत के तुलसी बिगहा गांव में पत्नी की पर जांच में गयी पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. पथराव से थाने का सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इस टीम में रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जिला पुलिस बल शामिल रहे. एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा गांव निवासी विरु यादव की पत्नी ऊषा देवी अपने पति और सास से परेशान होकर होली के दिन 15 मार्च को थाना परिसर पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. मामले का सत्यापन को लेकर थाने में पदस्थापित एसआइ सत्येंद्र सिंह व पीटीसी सुरेंद्र राम को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ तुलसी बिगहा गांव भेजा गया. गांव पहुंचकर पुलिस बलों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, पति समेत परिजनों की शिकायत पुलिस से करने वाली महिला को देखते ही गांव वाले उग्र हो गये और पुलिस टीम पर हमला कर दिये. इससे ऐसा लग रहा था कि महिला का आचरण परिवार समेत गांव के लोगों की नजरों में भी संदेहास्पद हो. हालांकि पुलिस हरेक पहलू की जांच कर रही है. अचानक पुलिस टीम पर हुए हमले में पीटीसी सुरेंद्र राम कका सिर फट गया व एसआइ सत्येंद्र सिंह भी घायल हो गये. जिन्हें एसडीपीओ व थानाध्यक्ष के सहयोग से रात में लगभग 10 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने किया. पुलिस टीम पर हमले के दौरान उपद्रवियों ने सशस्त्र पुलिस बलों से उनके राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया. किंतु पुलिस वालों ने घायल होने के बावजूद उनका प्रयास विफल कर दिया. घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान तुलसी बिगहा गांव निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र वीरु यादव व छोटू कुमार, महावीर यादव के पुत्र भोला यादव, कपिल यादव के पुत्र बिरजू यादव, लुफर यादव के पुत्र सहदेव यादव, तिलकधारी यादव के पुत्र अमीरक यादव, विंदेश्वरी यादव की पत्नी सावली देवी व विंदेश्वरी यादव का दामाद प्रिंस कुमार, जो अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव निवासी सुनील प्रसाद यादव का पुत्र है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार को पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार आठ उपद्रवियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
