अपहृत महिला महज दो घंटे में बरामद

नवादा न्यूज : परनाडाबर पुलिस ने की कार्रवाई

By VISHAL KUMAR | May 2, 2025 4:41 PM

नवादा न्यूज : परनाडाबर पुलिस ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि,

सिरदला.

जिले की गया सीमा पर अवस्थित नक्सल थाना परनाडाबर की पुलिस ने मात्र दो घंटे में अपहरण जैसे संगीन मामले का पटाक्षेप कर दिया. एक महिला का अपहरण किये जाने के बाद तकनीकी इनपुट के आधार पर परनाडाबर की पुलिस महज दो घंटे में अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफल रही है. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को मजदूर दिवस के दिन सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को अगवा कर लिया है. पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 103/25 दर्ज कर जिला आसूचना इकाई की मदद से प्राप्त इनपुट के आधार पर महज दो घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया. महिला की सकुशल बरामदगी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपहृता का बयान को पंजीकृत कराने के लिए न्यायालय को अग्रसारित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है