नवादा के कवियों का मुजफ्फरपुर में जलवा
NAWADA NEWS.नवोत्साह साहित्य संगम की मुजफ्फरपुर जिले में नयी कार्यकारिणी का गठन की गयी. संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश कुमार पांडेय और प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज के नेतृत्व में आठ जिलों के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर जिला का गठन किया गया.
कविता पाठ कर लोगों को खूब हंसाया और तालियां बटोरी
प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय
नवोत्साह साहित्य संगम की मुजफ्फरपुर जिले में नयी कार्यकारिणी का गठन की गयी. संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश कुमार पांडेय और प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज के नेतृत्व में आठ जिलों के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुजफ्फरपुर जिला का गठन किया गया. प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज ने इब्रान मंसूरी को जिला अध्यक्ष, हास्य के जाने माने कवि आमिर हम्ज़ा को उपाध्यक्ष, सुमन वृक्ष को महामंत्री, सागरश्री को सचिव, मुस्कान केशरी को मीडिया प्रभारी, डॉ कुमार विरल को मार्गदर्शक और डॉ संजय कुमार संजू , एमएस हुसैन और राहुल कुमार को संरक्षक का दायित्व दिया. प्रांतीय संयोजक ने नवोत्साह साहित्य संगम के उद्देश्यों को बताते हुए सभी को इस साहित्यिक हवन में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान देने की बात कही. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हिसुआ के नवोत्साह के प्रांतीय सलाहकार और राष्ट्रीय स्तर के कवि ओंकार कश्यप ने ऑपरेशन सिंदूर पर काव्य पाठ कर लोगों के खूब उद्वेलित किया. नवादा के युवा कवि प्रांतीय मीडिया प्रभारी नितेश कपूर ने हास्य कविता दूसरी शादी का पाठ कर लोगों को खूब हंसाया और खूब तालियां बटोरी. कविता की श्रृंखला में नवादा के अतिरिक्त सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर,नालंदा,पटना ,जमुई और वैशाली से आये कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं से लोगों को प्रभावित किया. इस उपलब्धि के लिए नवादा की संरक्षिका प्रो वीणा मिश्रा, कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता, गौतम कुमार सरगम, रमेश खन्ना, रंजन कुमार और श्याम सुंदर ने नवादा के सभी पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
