Nawada News : पक्का बिल पर ही दवा लें दुकानदार
Nawada News : होली भाईचारे का पर्व, खुशी से लगाएं गुलाल
नवादा कार्यालय. रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के बजरंबली चौक स्थित एक दवा दुकान में प्रखंड क्षेत्र के दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें मगध जोन के संयुक्त सचिव बृजेश राय एवं जिले से आये अनिल कुमार पप्पू, जीतू भाई, भोला प्रसाद आदि मुख्य रूप से शामिल रहे. होली मिलन समारोह में रजौली प्रखंड क्षेत्र के तारगीर, अमावां, मुरहेना, रजौली के दर्जनों दवा विक्रेता शामिल रहे. इस कार्यक्रम के दौरान दवा विक्रेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अबीर-गुलाल लगाते हुए धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया. इस कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव बृजेश राय ने एक-दूसरे को गले लगाकर अबीर-गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि होली एक भाईचारे का पर्व है. उन्होंने कहा कि सद्भाव के साथ होली मनाएं. उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को आगाह करते हुए कहा कि दवा विक्रेता दवा खरीदते वक्त पक्का बिल पर ही दवा लें. आप पक्का बिल पर दवा नहीं लेते हैं, तो दवा डुप्लीकेट हो सकती है. इसीलिए, सभी दवा विक्रेताओं से अनुरोध किया कि आप लोग जितनी भी होलसेल दुकान एजेंसी से दवा लेते हैं, तो आप लोग पक्का बिल जरूर मांगें. जिले से आये अनिल कुमार ने बताया कि दवा खरीदते समय पक्का बिल पर ही दवा खरीदनी चाहिए. मौके पर रजौली प्रखंड दवा विजेता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पिंकू, उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, सचिव व्यास प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
