सरकारी स्कूलों के सफाई कर्मचारियों को चार महीनों का मिला वेतन

Nawada news. मेसकौर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में तैनात सफाई कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है. समस्या को लेकर सफाई कर्मचारी वरीय पदाधिकारी से भी मिले थे.

By VISHAL KUMAR | April 30, 2025 9:12 PM

बीइओ के सराहनीय प्रयास और फटकार के बाद हुआ भुगतान फोटोकैप्शन-मध्य विद्यालय तेतरिया में सफाई करते कर्मी. प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में तैनात सफाई कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है. समस्या को लेकर सफाई कर्मचारी वरीय पदाधिकारी से भी मिले थे. लेकिन, नये बीइओ संजय जायसवाल के सार्थक प्रयास के बाद सफाई कर्मियों को चार महीने का वेतन बुधवार से मिलना शुरू हो गया है. बीइओ संजय जायसवाल ने बताया कि बारत पंचायत, तेतरिया पंचायत एवं बिसियायत पंचायत के सफाईकर्मियों को चार महीने का वेतन मिल गया है. शेष सभी पंचायतों के सफाई कर्मियों को जल्द ही चार महीने का वेतन दे दिया जायेगा. मातरम कंपनी के मेसकौर प्रखंड के सुपरवाइजर मुकेश कुमार ने बताया कि नवंबर से फ़रवरी तक का चार महीने का वेतन बुधवार को तीन पंचायतों के सफाई कर्मियों को मिल गया है. गौरतलब है कि मेसकौर प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं. प्रखंड के सरकारी स्कूलों में सैकडो कर्मचारी हैं. वे गांवों में पंचायत के अधीन सरकारी स्कूलों में साफ सफाई का काम करते हैं, लेकिन वेतन मातरम कंपनी की ओर से दिया जाता है. पिछले चार महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी थी. घर का खर्चा चलाने के लिए उन्हें लोगों से उधार लेने पड़ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है