नये राशन कार्ड के लिए लगेगा विशेष कैंप

विशेष कैंप लगाने के लिए स्थलों का चयन

By VISHAL KUMAR | September 21, 2025 4:29 PM

विशेष कैंप लगाने के लिए स्थलों का चयन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र लाभुकों को नये राशन कार्ड निर्गत करने और राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने के उद्देश्य से जिले में विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. विशेष कैंप 22 सितंबर से 10 अक्तूबर तक जिले की सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवनों में चरणबद्ध ढंग से आयोजित किये जायेंगे. उक्त बातों को जानकारी प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. राज कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र लाभुकों को लाभ देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मचारी कंप्यूटर एवं लैपटॉप के साथ उपस्थित रहेंगे. कैंप के दिन प्राप्त सभी आवेदनों को RConline.bihar.gov.in पोर्टल पर तुरंत ऑनलाइन दर्ज कर रसीद निर्गत की जायेगी. प्राप्त सभी आवेदनों की नियमानुसार जांच कर पात्र लाभुकों को नये राशन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया समय पर पूरी की जायेगी. जिला प्रशासन ने सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करें एवं योजना का लाभ उठाएं.

22 सितंबर को इन जगहों पर लगेगा विशेष कैंप

काशीचक – पंचायत सरकार भवन, पार्वतीकौआकोल –पंचायत सरकार भवन, पहाड़पुर

हिसुआ –पंचायत सरकार भवन, छातीहर

पकरीबारवां –पंचायत सरकार भवन, पकरीबारवां दक्षिणीवारसलीगंज –पंचायत सरकार भवन, हाजीपुरनारदीगंज –पंचायत सरकार भवन, हड़िया

नवादा सदर –पंचायत सरकार भवन, सोनसिहारी

मेसकौर –पंचायत सरकार भवन, मेसकौर

सिरदला –पंचायत सरकार भवन, सांढ़ मंझगावा

रोह –पंचायत सरकार भवन, सिउर

रजौली –पंचायत सरकार भवन, लेंगुरा

नरहट –पंचायत सरकार भवन, पुन्थर

अकबरपुर –पंचायत सरकार भवन, बलिया बुजुर्ग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है