हुगली से गया जा रही कार पानागढ़ में पलटी, चंदननगर की युवती की मौत
पीछे से एक दूसरी कार के ठोकर मारने से हुआ हादसा, पीछा करने व छेड़खानी का आरोप
प्रतिनिधि, पानागढ़/हुगली
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ रनडीहा मोड़ से लगे राइस मिल रोड पर रविवार आधी रात भयावह दुर्घटना हो गयी. इसमें हुगली की रहनेवाली एक युवती की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हो गये. मृत युवती की पहचान सुतंद्रा चटर्जी (27) निवासी चंदननगर, हुगली के तौर पर हुई है. सुतंद्रा एक इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप चलाती थीं. बिहार में एक कार्यक्रम के सिलसिले में सुतंद्रा अपनी काले रंग की कार से चालक समेत अन्य चार लोगों को लेकर गया जा रही थीं. बुदबुद के पास पीछे से सफेद रंग की कार की ठोकर से उनकी कार सड़क के किनारे टॉयलेट की दीवार व पोल को तोड़ते हुए पलट गयी. कार में आगे की सीट पर बैठीं सुतंद्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस कार में सवार चालक समेत चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गये. सूचना पाते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों कारों को जब्त कर थाने ले गयी. वहीं, पलटी कार में मौजूद घायलों को नजदीकी पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत करार दिया. वह अपने इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप की हेड थीं. हादसे में चार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. हादसे के बाद दूसरी सफेद कार को वहीं छोड़ कर उसमें सवार रहे लोग वहां से भाग गये. सफेद रंग की कार में प्लास्टिक के कई गिलास मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस का अनुमान है कि उसमें सवार लोग शराब के नशे में धुत रहे होंगे. काले रंग की कार में युवती को देख उससे छेड़खानी की कोशिश की गयी, जिससे यह हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
