Nawada News : समाजसेवी अरविंद मिश्रा बने ह्यूमन राइट्स के बिहार अध्यक्ष
Nawada News : संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालमणि सिन्हा ने जारी किया पत्र
नवादा कार्यालय. जिले के समाजसेवी और ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मिश्रा को एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालमणि सिन्हा ने पत्र जारी किया है. गौरतलब हो कि श्री मिश्रा पत्रकारिता जगत में काफी सक्रिय रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नये बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है. उन्होंने भरोसा जताया है कि इनके कुशल नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यों के द्वारा मौलिक अधिकारों पर हो रहे हनन को रोकने के लिए पूरी उत्साह से काम करेंगे. नये प्रदेश अध्यक्ष बनने पर श्री मिश्रा को स्थानीय बुद्धीजिवियों, समाज के प्रबुद्धजन व अन्य लोगों ने बधाई दी है. वहीं, नये प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पूरी इमानदारी व क्षमता के साथ इस दायित्व का निर्वहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
