विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थानाध्यक्ष
NAWADA NEWS.दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को धमौल थाना परिसर में शांति समिति व पूजा समितियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार व थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान पूजा को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर चर्चा हुई.
धमौल थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
प्रतिनिधि,पकरीबरावां
दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को धमौल थाना परिसर में शांति समिति व पूजा समितियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार व थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान पूजा को हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर चर्चा हुई. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने पूजा समिति व जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम की जानकारी ली. कलश शोभायात्रा, मेला आयोजन से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक की तैयारी की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे व फूहड़ गान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं, समिति के सदस्यों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. खासकर धमौल दुर्गा मंदिर के समीप जलजमाव व गड्ढों की समस्या का मुद्दा उठाया गया. इस पर जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज कुमार ने वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया. वहीं पूजा समितियों ने संध्या आरती व मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग की. साथ ही मेले में कम उम्र के किशोरों द्वारा तेज रफ्तार बाइक चलाने की समस्या पर भी चर्चा हुई. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वों व विधि व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी से सामंजस्य बनाकर शांति, सौहार्द एवं भक्तिमय वातावरण में पूजा मनाने की अपील की. बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज कुमार, उप प्रमुख धर्मराज सिंह, सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, पंसस उपेंद्र सिंह, ढोढ़ा मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, सतीश अग्रवाल, कैलाश चौधरी, कैसर मंसूरी, मो. जैनुल आब्दीन, पूजा समिति के सचिव अजीत भारती, मनोज बरनवाल, विश्वनाथ कुमार, धीरज कुमार, बालेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
