शिक्षा से किसी भी ऊंचाई पर पहुंचना आसान है: डॉ शैलेश

NAWADA NEWS.मॉडर्न शैक्षिक समूह के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन के बीएड सत्र- 2023-25 के प्रशिक्षुओं के बीच अंक पत्र व प्रमाणपत्र वितरण किया गया.

By VISHAL KUMAR | September 18, 2025 7:17 PM

मॉडर्न शैक्षिक समूह ने किया अंकपत्र व प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

मॉडर्न शैक्षिक समूह के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन के बीएड सत्र- 2023-25 के प्रशिक्षुओं के बीच अंक पत्र व प्रमाणपत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशिक्षुओं की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही थी. दरअसल एस टेट की परीक्षा कराए जाने का ऐलान सरकार ने किया है. एस टेट के बाद बीपीएससी का भी विज्ञापन आने वाला है. ऐसे में प्रशिक्षुओं को बीएड का अंकपत्र व प्रमाण पत्र का मिलना लाभदायक होगा. मॉडर्न शैक्षिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व उनसे एक अच्छा अध्यापक बनकर समाज और देश को एक नयी दिशा देने का आवाह्न किया. उन्होंने शिक्षक बनकर समाज में फैली भ्रांतियों, छुआछूत, जाति-पाति, धर्म, मजहब आदि के मतभेद को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही. कहा कि शिक्षा से किसी भी ऊंचाई पर पहुंचना आसान है. मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन के प्राचार्य मनीराम राम ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान व कौशल को आगे की पीढ़ी में स्थानांतरण करने की अपील की. कार्यक्रम में सहयोग करने वाले बीएड के प्रभारी धर्मराज गौर असिस्टेंट प्रोफेसर राजित राम यादव, स्टाफ कमलेश कुमार, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, निरंजन कुमार, नवीन कुमार, जीतेंद्र कुमार आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है