हर वोटर की होगी जांच, 26 जुलाई तक चलेगा गहन अभियान : डीएम
निर्वाचन आयोग के आदेश पर घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
नवादा कार्यालय. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देने को लेकर डीएम रवि प्रकाश ने प्रेस वार्ता की. डीएम ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून से 26 जुलाई तक यह अभियान चलेगा. इसमें प्रत्येक घर में बीएलओ बूथ लेवल ऑफिसर पहुंचेंगे. हर बार के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से इस बार का वोटर लिस्ट सुधार कार्यक्रम अलग है. इस बार प्रत्येक वोटर का सत्यापन होना है. पुनरीक्षण का उद्धेश्य एक नयी मतदाता सूची को तैयार करना है, जिसमें सभी मतदाताओं को अपना नया वोटरकार्ड बनवाना होगा. मतदाता सूची एकदम नयी हो जायेगी, जिसका इपीक नंबर भी बदल जायेगा. सभी मतदाताओं को नया पुनरीक्षण फार्म को भरना होगा और कोटि के अनुरूप मांग की गयी पहचान प्रपत्र लगाना होगा. समय सीमा के अनुसार होगी सभी काम: डीएम ने कहा कि सभी काम निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये डेट के अनुसार होंगे. प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि प्रमाणित करने के लिए जो भी प्रमाण पत्र बनाने हैं, उसके लिए भी प्रखंड कार्यालय में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं, ताकि समय से जरूरी प्रमाण पत्र बनाया जा सके. गहन पुनरीक्षण में लगाये गये सभी अधिकारी डीएम ने बताया कि 2003 में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण हुआ था. इसके बाद 2025 में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम होगा. निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर व्यापक निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
