लापता व्यक्ति की तालाब में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
NAWADA NEWS.मेसकौर थाना के पथरा गांव निवासी 39 वर्षीय रामानंद प्रसाद की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में वह अपनी साइकिल से कोइरी बीघा गांव जाने के लिए निकला था.
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव की घटना फोटो कैप्शन- मृतक का फाइल फोटो प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मेसकौर थाना के पथरा गांव निवासी 39 वर्षीय रामानंद प्रसाद की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में वह अपनी साइकिल से कोइरी बीघा गांव जाने के लिए निकला था. गांव नहीं पहुंचने के बाद परिवार वालों ने सीतामढ़ी थाने में खोजबीन के लिए आवेदन दिया. काफ़ी खोजबीन के बाद गुरुवार को सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के समीप एक तालाब में उसकी लाश मिली. जिसे देख सीतामढ़ी थाने को सूचना दी गयी. उसके बाद सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर तालाब से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा. इस बारे में सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति की खोजबीन का आवेदन मिला था. पुलिस कल से ही खोजबीन कर रही थी. मृतक की पहचान पथरा निवासी स्वर्गीय किशुन महतो के 39 वर्षीय पुत्र रामानंद प्रसाद के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
