धमौल थाने पहुंचकर एसपी ने किया जनसंवाद, कांडों के जल्द निष्पादन का दिया निर्देश
NAWADA NEWS.पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित धमौल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
कहा- असामाजिक तत्वों और शराब माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर फोटो कैप्शन – धमौल थाना परिसर में जनसंवाद करते पुलिस कप्तान. प्रतिनिधि, पकरीबरावां पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित धमौल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाने में लंबित कांडों की समीक्षा की और थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार को सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अभिलेखों और विधि-व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में उपस्थित कुछ बुद्धिजीवियों से जनसंवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना और शांति एवं सौहार्द बनाये रखने में आमलोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और शराब माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस कप्तान ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया कि सभी थाने में जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा जनता दरबार आयोजित की जाए. इसका उद्देश्य है कि जमीनी स्तर से संवाद बनाया जा सके. हर हफ्ते जनता दरबार आयोजित किये जायेंगे. इसकी जानकारी पहले से ही सभी को दी जायेगी, लोगों की समस्याओं के बारे में जाना जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि जनता दरबार कब और किस दिन लगेगी, इसकी जानकारी नवादा पुलिस पेज पर दे दी जायेगी. मौके पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एसआइ इंद्रमल मांझी, एएसआइ दिनेश पासवान, एएसआइ सुनील भगत, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज यादव, विक्की ताम्रकार, सोनू कुमार, मनोज आर्य, सच्चिदानंद साव, जयराम यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
