गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

NAWADA NEWS.नवोत्साह साहित्य संगम जिला इकाई नवादा की दिसंबर माह की गोष्ठी स्थानीय खन्ना स्पोकेन इंग्लिश इंस्टीट्यूट, न्यू एरिया में आयोजित की गयी. गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

By VISHAL KUMAR | December 18, 2025 5:01 PM

मासिक कवि गोष्ठी में नये कवियों को काव्य पाठ का दिया गया मौका साहित्य सृजन को बढ़ावा देने के लिए नवोत्साह साहित्य संगम कर रहा काम फोटो कैप्शन- मासिक कवि गोष्ठी में शामिल सदस्य. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवोत्साह साहित्य संगम जिला इकाई नवादा की दिसंबर माह की गोष्ठी स्थानीय खन्ना स्पोकेन इंग्लिश इंस्टीट्यूट, न्यू एरिया में आयोजित की गयी. गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिलाध्यक्ष नितेश कपूर ने बताया कि इस गोष्ठी व कार्यशाला के माध्यम से नवोदित कवियों को निरंतर मंच दिया जा रहा है. इससे जिले के कवियों की प्रस्तुति में भी लगातार निखार आ रहा है. उन्होंने कहा कि नये वर्ष में जिला इकाई नवादा का विस्तार प्रखंड स्तर तक किया जायेगा और वहां छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जायेगा. नवोत्साह साहित्य संगम के प्रांतीय संयोजक उत्पल भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से नवादा को कई नवोदित कवि मिले हैं, जो बिहार सहित बाहर के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष के अंत में 29 व 30 दिसंबर को कौआकोल आश्रम में मगध विरासत मंच हिसुआ के बैनर तले नवोत्साह के कवियों का जमघट लगेगा. इस अवसर पर जिला सचिव गौतम कुमार सरगम ने उपस्थित सभी कवियों व श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और लगातार साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. बैठक में नवादा नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि कैलाश विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रताप जीतू, मगध मगही नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिला महामंत्री कवि दयानंद प्रसाद गुप्ता ने साहित्य के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष उत्पल भारद्वाज ने सरस्वती वंदना से गोष्ठी की शुरुआत की. बाल कवि प्रीतेश कपूर और नवोदित कवि रोहित कुमार, मनीष कुमार व रंजन कुमार ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं. श्रोताओं के रूप में आराध्या, जानवी, सुधाकर, मासूम, शिवम और ऋत्विक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है