मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

NAWADA NEWS.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह की अध्यक्षता में भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया.

By MANOJ KUMAR | December 18, 2025 5:10 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह की अध्यक्षता में भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदेश प्रतिनिधि बंगाली पासवान ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है. मनरेगा केवल एक योजना ही नहीं, बल्कि गरीब ग्रामीणों के लिए काम के अधिकार की संवैधानिक गारंटी है. इस कानून के माध्यम से करोड़ों का परिवार चलता है. महामंत्री व प्रवक्ता मो एजाज अली मुन्ना ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया. कार्यक्रम में रजौली अध्यक्ष राम रतन गिरी, रामनेही शर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश पासवान, अब्दुला आजम, गौतम कुमार, सुल्तान अंसारी, गोलू पासवान, पुतुल कुमार, अभिजीत आनंद के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है