महुआ शराब के साथ महिला समेत छह शराबी गिरफ्तार
NAWADA NEWS.नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करनाबेला में पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार की शाम गश्ती के दौरान की गयी.
प्रतिनिधि, अकबरपुर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करनाबेला में पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बुधवार की शाम गश्ती के दौरान की गयी. थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद यादव सशस्त्र बल के साथ गश्त पर थे, तभी बुद्धा आइटीआइ के पास एक अर्द्धनिर्मित मकान के सामने चार-पांच युवक हंगामा करते पाये गये. शक के आधार पर जब युवकों को रोका गया, तो उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. पूछताछ में एक युवक ने पास के घर से शराब लेने की बात बतायी. इसके बाद पुलिस ने महिला सिपाही की मौजूदगी में ललिता देवी उम्र 50 वर्ष के घर की तलाशी ली, जहां से 44 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. मौके पर विधिवत जब्ती कर महिला को गिरफ्तार किया गया. थाने लाकर युवकों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी, जिसमें सभी के शराब सेवन की पुष्टि हुई. गिरफ्तार आरोपितों में ललिता देवी के अलावा अंकित कुमार, कुणाल कुमार, सौरव कुमार, राजू मांझी और धीरज कुमार शामिल हैं. सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत नेमदारगंज थाना कांड संख्या 458/25 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
