Nawada News : होली में रंगों की बौछार से साराबोर रहे लोग

Nawada News : चार दिनों का होली पर्व बुढ़वा होली के साथ हुआ संपन्न

By PANCHDEV KUMAR | March 16, 2025 11:23 PM

नवादा कार्यालय. जिले में गुरुवार को होलिका दहन के साथ ही होली का पर्व शुरू हुआ. शहर के प्रजातंत्र चौक, लाल चौक, भगतसिंह आदि चौक-चौराहों के अलावा प्रत्येक प्रखंडों के गांवों में होलिका दहन किया गया. लोगों ने होलिका की आग में अपनी बुराइयों को भस्म कर नये संवत साल में नये जीवन की शुरुआत की. होलिका दहन के साथ ही पूरे वातावरण में होली के गीत ही गीत सुनाई देने लगी. हिंदू विक्रम संवत के अनुसार, इसी दिन हिंदी तिथि से नये वर्ष की शुरुआत होती है. शुक्रवार को एक दिन का अतरा रहने के कारण उत्साह फीका रहा. दूसरे दिन शनिवार को लोग परंपरागत तरीके से घरों से निकल कर होली गीत पर झूमते हुए एक-दुसरे को गिली मिट्टी से भिगोते रहे. बुजुगों के ढोलक और मंजिरों की धुन पर युवाओं की टोलियां नाचते-गाते झुमती रहीं. इस दौरान ग्रामीणों क्षेत्रों में ढोलक, झाल व अन्य साज-सज्जा के साथ होली गीत का गायन कर एक अनोखी समां बंध दिया. आज बिरज में होरी रे रसिया- राधा श्याम संग खेले होली आज धरती पर रंग बरसे समेत अन्य पारंपरिक होली के गीतों में लोग झूमते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है