Nawada News : सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में बच्चों ने मचाया धूम

Nawada News : बिहार दिवस पर स्कूलों में आयोजित किये गये कार्यक्रम

By PANCHDEV KUMAR | March 22, 2025 5:52 PM

मेसकौर. प्रखंड में बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ले प्रभातफेरी निकाली. सभी सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के महान विभूतियों, वीर सपूतों की गौरव गाथाओं का गुणगान किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीइओ पवन कुमार ने किया. जबकि संचालन लाटो यादव इंटर स्कूल के प्राचार्य सम्पूर्णनानंद ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, इंटर विद्यालय बारत में भी स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्राचार्य नीतीश कुमार ने कहा, हमारे स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जबकि स्कूल में भी बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. चंदाबारा उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, कविता व गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रखंड कार्यालय सहित सभी उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में कार्यक्रम हुआ. प्रखंड कार्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली. रैली कई क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस प्रखंड कार्यालय पहुंची. छात्र-छात्राओं ने बिहार के गौरवशाली इतिहास विषय पर आयोजित वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. इंटर विद्यालय लाटो यादव के स्कूली बच्चों ने झांकी निकाली. बीडीओ पंकज कुमार ने विभिन्न झांकियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेसकौर प्रखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है इसे उभारने की. जिस तरह से बच्चों ने विश्व शांति स्तूप, सर्जिकल स्ट्राइक के साथ नशामुक्ति अभियान पर अपने करतब दिखाए, यह काबिले तारीफ है. सफाई अभियान प्रखंड कार्यालय परिसर व स्थल के अलावा मुख्य बाजार में सफाई अभियान चलाया. जबकि पौधारोपण, पहुंच पथ के किनारे पर किया गया. मेसकौर प्रखंड में बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल कर्मी ने धूमधाम से बिहार दिवस मनाया. बीइओ पवन कुमार के निर्देश पर बीपीएम, चंदन कुमार, बीआरपी बीरेंद्र रविदास, प्रभात कुमार, नरेश प्रसाद, राजेश कुमार, लेखापाल उमेश प्रसाद व अन्य कर्मियों ने बिहार दिवस मनाया. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय साहवाजपुर सराय में शिक्षक आशुतोष कुमार की देखरेख में छात्र व छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली. इधर, लाटो यादव में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रखंड कार्यालय में मुख्य समारोह हुआ. बच्चों ने दौड़, भाषण, पेंटग, वाद-विवाद, रंगोली तथा संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार, मेसकौर पंचायत के मुखिया रामानंद यादव ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है