सिंगापुर से नवादा के बैंकों में मंगायी राशि

नवादा न्यूज : साइबर अपराधियों ने विदेश में रह रहे लोगों को लगाया चूना

By GAURI SHANKAR | April 18, 2025 10:56 PM

नवादा न्यूज : साइबर अपराधियों ने विदेश में रह रहे लोगों को लगाया चूनासिंगापुर के 400 लोगों को बनाया अपना शिकार

नालंदा-नवादा में चलेगा सीबीआइ का ऑपरेशन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

सिंगापुर के साइबर फ्रॉड की रकम बिहार के कई जिलों में आयी है. नालंदा व नवादा में सीबीआइ का ऑपरेशन चलाया जायेगा. साइबर फ्रॉड में राज्य के पांच जिले संवेदनशील हैं, इनमें नालंदा और नवादा के अलावा शेखपुरा, जमुई व पटना शामिल हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी साइबर अपराधियों के खिलाफ देशभर में ऑपरेशन चक्र चला रही है. इसी कड़ी में नालंदा और नवादा में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा सकती है. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पिछले दिनों सिंगापुर के करीब 400 लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. साइबर अपराधियों ने विभिन्न तरह के इन्वेस्टमेंट समेत विभिन्न तरह के प्रलोभन देकर सिंगापुर में रह रहे लोगों को फंसाया है. वहां से मोटी राशि सूबे के विभिन्न बैंकों में मांगा ली गयी है. सूत्रों के अनुसार, जिले के बैंकों से साइबर फ्रॉड की राशि की निकासी हुई है. ऑपरेशन के दौरान जांच में पता चला है कि शातिरों ने पीड़ितों से जो रकम वसूली थी, उसे भारत के अपने एजेंटों के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करायी थी. बाद में उक्त राशि पटना, नालंदा और नवादा के बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की गयी.

कई के चेहरे होंगे उजागर

अब सीबीआइ इस केस की तह तक जाने वाली है. इसमें बिहार के कई साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सकता है. मालूम हो कि सीबीआइ ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह के खिलाफ पूरे देश में ऑपरेशन चक्र दो अभियान चलाया है. इसके तहत पिछले दिनों चार बड़े साइबर अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ऑपरेशन चक्र 2 के तहत सीबीआइ के छापेमारी अभियान में राज्य के नवादा, नालंदा, शेखपुरा, पटना सहित झारखंड के जामताड़ा भी चिह्नित है. वहां के साइबर अपराधियों ने देश ही नहीं, बल्कि विदेश के लोगों को भी चुना लगा है.

सीबीआइ ने दी हिदायत

सीबीआइ ने आम लोगों को इससे बचने की हिदायत दी है. किसी तरह के इन्वेस्टमेंट, व्यापार तथा विभिन्न एजेंसी के नाम पर सोशल साइट से मैसेज पास करने वालों से बचें. किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आएं, नहीं तो आपकी मेहनत की कमाई लुट जायेगी. इसके लिए नेशनल स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नवादा साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने कहा कि उन्हें इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं है. सीबीआइ की जांच टीम को जो भी मदद चाहिए होगी, वह मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है