58 दिनों तक चलेगा महिला संवाद

नवादा न्यूज : 1509 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By VISHAL KUMAR | April 18, 2025 6:18 PM

नवादा न्यूज : 1509 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रमों का होगा आयोजन

डीएम ने संवाद प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महिला संवाद कार्यक्रम का पटना में मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

महिलाओं के उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं की दी जायेगी जानकारी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम रवि प्रकाश ने समाहरणालय परिसर से महिला संवाद प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएम ने बताया कि जिले में कुल 13 प्रचार वाहन प्राप्त हुए हैं, जो सभी प्रखंडों में प्रतिदिन दो पंचायतों में जाकर सरकारी ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे. जिले में यह संवाद कार्यक्रम कुल 58 दिनों तक चलेगा. इसके अंतर्गत 1509 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऑडियो-वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से महिलाओं के उत्थान के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही उन महिलाओं के अनुभव भी साझा किये जायेंगे. जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की आकांक्षाएं व अपेक्षाएं भी इस मंच के माध्यम से प्राप्त की जायेगी, जिन्हें संबंधित विभागों तक भेजा जायेगा. ताकि, उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप नीतियां बनायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है