कौआकोल में निकाली कलश शोभायात्रा

भव्य कलशयात्रा में 2000 से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

By VISHAL KUMAR | September 21, 2025 7:19 PM

भव्य कलशयात्रा में 2000 से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, कौआकोल. सोमवार से शुरू हो रही शारदीय नवरात्र को लेकर कौआकोल प्रखंड में रविवार को गायत्री परिवार की ओर से भव्य कलशयात्रा निकाली गयी है. इस कलशयात्रा में 2000 से अधिक ग्रामीण महिलाएं व बालिकाएं अपने सिर पर कलश रखकर शामिल हुईं. जोगाचक गांव अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर से कलशयात्रा निकाली गयी. कलाशयात्रा कौआकोल बाजार से ब्लॉक मोड़ होते रानीबाजार अवस्थित सूर्य मंदिर के पास पहुंची. यहां वैदिक विधि-विधान से जलभराई की रस्म पूरी की गयी. वहां से श्रद्धालु महिलाएं कलश लेकर गायत्री मंदिर स्थित पूजा मंडप पहुंचीं. यहां कलश को स्थापित किया गया. आयोजक ने बताया कि सोमवार को विधिवत रूप से कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना व नौ दिनों तक पाठ जायेगा, जबकि दिन में हवन व शाम में प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. इधर, नवरात्र शुरू होते ही पूरे प्रखंड में भक्ति भाव का माहौल देखा जा रहा है. कलशयात्रा में सुरेश प्रसाद, श्रीचंद्र प्रसाद, सरिता देवी, नीलम देवी, मुकेश कुमार समेत हजारों श्रद्धालु शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है