Nawada News : अंडरग्राउंड गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख का सामान खाक

Nawada News : आग से तबाही. नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड में हुई घटना

By PANCHDEV KUMAR | March 10, 2025 11:10 PM
an image

नवादा कार्यालय. नगर के एक व्यवसायी के गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग की लपटे इतनी तेज हो गयी कि आसपास लोगों को वहां ठहरने नहीं दे रहा था. शहर की भीड़ को चीरते हुए किसी तरह फायर बिग्रेड की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद पहुंची. गोदाम अंडरग्राउंड होने के कारण आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. धुंआ निकलने में देरी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला निवासी रविकांत बरनवाल का पुरानी बाजार स्थित गोदाम है. वह मनिहारी सहित अन्य सीजनली सामान के थोक विक्रेता है. गोदाम में होली को लेकर रंग, अबीर, पिचकारी, बैलून सहित अन्य मनिहारी का सामान रखा था. सोमवार की दोपहर बाद अचानक गोदाम से धुआं निकलने लगा. आसपास के लोग कुछ समझते कि आग की लपटे तेज होती चली गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की लोगों को ठहरना मुश्किल ही रहा था. आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी शहर की भीड़ की चीरते होते घटनास्थल पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए अग्निमशन कर्मी लगातार प्रयास कर रहे थे. गोदाम अंडर ग्राउंड में रहने की कारण घंटों मशक्कत करनी पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित व्यवसायी रविकांत ने बताया कि मनिहारी सहित होली के रंग, अबीर, पिचकारी, बैलून का सामान रखा था. वह पूरी तरह जलकर राख हो गया है. पीड़ित के अनुसार करीब 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जला है. दीवार तोड़ कर आग पर पाया गया काबू: थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया हैं. आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट-सर्किट की बात आ रही हैं. खैर स्पष्ट जांच बाद ही सामने आयेगा. लेकिन, गोदाम संकीर्ण गली में रहने की कारण व गोदाम से धुआं अधिक निकलने की कारण दिवाल तोड़ कर आग पर नियंत्रण किया गया हैं. बरतें सावधानी : यह सच है कि अब धीरे-धीरे तपती धूप के कारण थोड़े-सी चिंगारी एक विकराल रूप ले सकती है. इससे बचने के लिए शॉर्ट-सर्किट की बिजली सहित अन्य ज्वलनशीलता से बचने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए. ऐसे भी जिले की अधिकांश दुकानों मॉल या गोदाम में किसी तरह की अग्निशमन इंक्यूमेंट नहीं रखी जाती हैं. बिना अग्निशमन की प्रमाण पत्र के दुकानें व गोदाम संचालित होती हैं. अग्निशमन विभाग को कागज, धरातल पर उतरने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest नवादा न्यूज़ (Nawada News) in Hindi:

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version